मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना में दबंगाई

ETV Bharat / videos

Morena News: खेत जोतने पर दबंग लोगों ने पति-पत्नी से की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल - पति पत्नी से की मारपीट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 10:36 PM IST

मुरैना।जिले के सुमावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंहपूरा गांव में आज दोपहर खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. इस पर एक पक्ष के चार आरोपियों ने पति-पत्नी की लाठी डंडों से मारपीट कर दी और कट्टे से हवाई फायर कर दिए. इससे गांव में दहशत फैल गई. सुमावली थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. फरियादी महेश शर्मा ने बताया कि बुधवार की दोपहर वो वह अपने परिवार के साथ खेत पर था. तभी आरोपी राकेश शर्मा, हरिओम शर्मा एवं दो अन्य कट्टा पिस्टल लेकर आ गए और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर हवाई फायर किए. इस हमले में महेश की 35 वर्षीय पत्नी राजकुमारी शर्मा को काफी चोटें आई है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, फरियादी महेश का कहना है कि सुमावली थाना पुलिस द्वारा उनकी रिपोर्ट नहीं ली गई और भगा दिया गया. वही इस मामले में थाना प्रभारी संजय किरार ने बताया कि पूर्वजों की मंदिर की जमीन है और दोनों एक ही परिवार के हैं और चार-चार बीघा जमीन राकेश शर्मा एवं महेश शर्मा को मिली थी. महेश शर्मा काफी विवादित रहा है और अपनी जमीन पूर्व में बेच चुका है. अब कुछ लोगों के बहकावे में आकर राकेश की जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने की फिराक में है. थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी महेश शर्मा थाने में रिपोर्ट दर्ज करने आया ही नहीं है और थाने पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details