स्टे की मियाद खत्म होते ही अतिक्रमण हटवाने पहुंचे निगम के अधिकारी, देखें वीडियो - मुरैना में अतिक्रमण पर कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। शहर स्थित कब्रिस्तान रोड से शिकारपुर चौकी तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. यहां पर सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण होने की वजह से सड़क निर्माण के कार्य में बाधा आ रही थी. नगर निगम प्रशासन ने कुछ दिन पहले दुकान और मकान मालिकों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, लेकिन कुछ दुकान और मकान मालिक इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कोर्ट में चले गए थे. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए स्टे आर्डर जारी कर दिया था. सोमवार को स्टे की मियाद खत्म होते ही नगर निगम कमिश्नर संजीव जैन, सीएसपी अतुल सिंह, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन, सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान और भारी पुलिस फोर्स के साथ कब्रिस्तान मार्ग पर पहुंचे और 2 जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की. वहीं, विरोध कर रहे लोग पुलिस फोर्स देखकर मौके से भाग गए.