Morena News: पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 4 लोग घायल, Video Viral - जिला अस्पताल मुरैना
मुरैना। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बड़ोखर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों की ओर से लाठी, डंडे और पत्थर भी चलाए गए. झड़प में 4 लोग घायल हुए हैं. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मारपीट में मुन्नी देवी पत्नी मोती सिंह यादव, राजकुमारी पत्नी गिर्राज यादव, मोनू पुत्र गिर्राज यादव, गिर्राज पुत्र रामदयाल घायल हुए हैं. इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पैसों के लेनदेन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा था.