दवा नहीं देने पर नर्सिंग ऑफिसर को मरीज के परिजनों ने पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल - मुरैना में मारपीट का वीडियो वायरल
मुरैना।जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में शनिवार की रात कथित तौर पर दवा नहीं देने पर नर्सिंग अधिकारी से मारपीट कर दी गई. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार मरीज के परिजनों ने गोपालपुरा निवासी नर्सिंग अधिकारी रामनिवास (27) से दवा मांगी तो उन्होंने मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि, जब तक डॉक्टर अनुमति नहीं देंगे तब तक वह दवा नहीं दे सकते. यह सुनते ही कुछ लोगों ने नर्सिंग ऑफिसर को गाली देने लगे. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी. घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.