हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से कचरा गाड़ी में लगी आग, हादसे में चालक और हेल्पर घायल - madhya pradesh news in hindi
मुरैना। नगर निगम क्षेत्र में सोमवार दोपहर हाई टेंशन लाइन से टकराते ही नगर निगम की कचरा गाड़ी में आग लग गई. आग की चपेट में आने से चालक और हेल्पर घायल हो गये. इनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हेल्पर की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे-44 के पास सैयद नहर के पास की है. यह हादसा कचरा खाली करते समय हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Morena garbage vehicle fire) (Morena garbage vehicle fire burned driver)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST