चंबल में बढ़ा घड़ियालों का कुनबा, नदी में छोड़े गए 27 घड़ियालों के बच्चे - crocodiles clan increased
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 1, 2024, 8:25 PM IST
मुरैना।''जलीय जीव प्रकृति और मनुष्यों के अच्छे मित्र होते हैं. इसलिए जलीय जीवों की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. अपनी इस जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना चाहिए.'' यह बात सीसीएफ टीएस सुलिया ने चंबल में घड़ियालों के बच्चे छोड़ते हुए कही. उन्होंने सोमवार को देवरी घड़ियाल सेंचुरी में पल रहे 3 साल के 27 घड़ियालों के बच्चे चंबल नदी में छोड़े. जानकारी के अनुसार मुख्य वन संरक्षक टीएस सुलिया सोमवार सुबह ग्वालियर से मुरैना पहुंचे. यहां पर उन्होंने सबसे पहले देवरी घड़ियाल सेंचुरी का निरीक्षण किया. इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के तहत में चंबल के राजघाट पर पहुंचे. जहां उन्होंने एक-एक कर 27 घड़ियालों के बच्चे चंबल नदी में छोड़े. चंबल में छोड़े गए घड़ियालों के बच्चों में 14 मादा तथा 13 नर घड़ियाल हैं. घड़ियालाें की पूंछों पर लाल रंग के नंबर टैग लगाए गए हैं, इससे समय-समय पर उनकी लोकेशन ट्रेस कर चिकित्सा की जाती है.