Morena Firing Video: मुरैना में बदमाशों का आतंक! दिनदहाड़े युवक पर ताबड़तोड़ फायर, ट्रॉली के पीछे छिपकर बचाई जान, वीडियो वायरल - मुरैना में बदमाशों का आतंक
मुरैना।जिले के पोरसा थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी रोड पर पुरानी रंजिश के चलते बाइक से आए तीन लड़कों ने एक युवक पर तबाड़तोड़ फायरिंग कर दी. युवक ने ट्राली के पीछे छिपकर जान बचाई. इस बीच बाजार में तीन से चार फायर होने से दहशत फैल गई. इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ फायरिंग करने का मामला दर्ज किया है. पोरसा थाना क्षेत्र के मंढोखर कोंथर कलां गाँव निवासी राजा तोमर ने पुलिस को बताया कि ''उसका पुरा गांव के करू तोमर, आकाश उर्फ जुल्मी तोमर से विवाद हो गया था. वह पोरसा सब्जी मंडी रोड पर किसी काम के लिए आया था. इसी बीच बाइक पर करू तोमर, आकाश तोमर और सुमित श्रीवास तीन युवक आए और उससे गाली गलौच की और कट्टों से फायरिंग कर दिया. उसने ट्रॉली के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई.'' इस मामले में ASP अरविन्द ठाकुर का कहना है कि ''पोरसा कस्बे में फायरिंग का वीडियो सामने आया है. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.''