30 मगरमच्छ के बच्चों को चंबल नदी में छोड़ा गया, 3 साल तक देवरी घड़ियाल केंद्र में पाला गया था - मुरैना देवरी घड़ियाल केंद्र
मुरैना। देवरी घड़ियाल केंद्र में पाले गए 2020 बैच के 200 मगरमच्छ में से 30 घड़ियाल शावकों को उनके प्राकृतिक आवास चंबल नदी में डांग बसई घाट पर छोड़ दिया गया है. इनमें से 50 मगरमच्छ श्योपुर के कूनो नदी और 120 मगरमच्छ मुरैना-धौलपुर के बीच चंबल नदी के राजघाट के आसपास छोड़े गए. देवरी घड़ियाल केंद्र पर वर्तमान में 350 मगरमच्छ पल रहे हैं (Morena Chambal River 30 crocodiles babies released). इनमें से ऐसे मगरमच्छ जिनको ढाई से 3 साल हो गए हैं और उनकी लंबाई 120 सेमी की हो चुकी है, उन्हें रिलीज करने की तैयारी कर ली गई है. हर साल घड़ियाल के 200 अंडे कलेक्ट किए जाते हैं और उनको देवरी घड़ियाल केंद्र पर उचित तापमान पर कृत्रिम आवास में रखा जाता है. मई से जून महीने के बीच अंडे से बच्चे बाहर आते हैं. उनका ढाई से 3 साल तक केंद्र पर पालन पोषण किया जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST