भाजपा जिला उपाध्यक्ष के घर के सामने खड़ी कार गायब, चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद, जांच में जुटी पुलिस - Car theft case in Morena
मुरैना। इन दिनों वाहन चोरों के हौसले बुलंद है, चोर हर रोज शहर के अलावा जिले की तहसीलों में चार पहिया वाहन से लेकर मोटर साइकिल चुराकर पुलिस को चुनौती दे रहे है. लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. वाहन चोरी का ऐसा ही एक मामला शहर में देखने को मिला है, जहां सिटी कोतवाली थाना इलाके में नैनागढ़ रोड पर रहने वाले भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद संजय शर्मा के घर के बाहर खड़ी कार को चार अज्ञात चोर बीती देर रात को चुरा ले गए. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कार चोरी की वारदात को इतने हाईटेक ढंग से अंजाम दिया गया कि वारदात में कुछ मिनट ही लगे. बीजेपी जिला अध्यक्ष ने थाने में कार चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस को बताया कि दो दिन पहले वह अपने साले शैलेंद्र डंडौतिया की विटारा कार क्रमांक एमपी 06 सीबी 2073 को किसी काम से अपने घर लेकर आए थे. बीते दिन इस कार को वो अपने घर के दरवाजे के सामने बाहर खड़ी कर ग्वालियर में आयोजित एक शादी समारोह में चले गए. वे रात को वापस आए तो यहां गाड़ी खड़ी थी, लेकिन जब सुबह देखा तो गाड़ी अपनी जगह पर नहीं थीं. वह पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी तो उन्होंने पाया कि एक स्विफ्ट कार से आए 4 लोगों ने पहले बोनट खोला, जिससे कार के इंडिकेटर जलने लगे, लेकिन आवाज नहीं हुई और कुछ ही मिनट बाद कार को ले गए. वहीं, इस मामले में ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि कार की चोरी होने का मामला सामने आया है. कोतवाली थाना पुलिस पता कर रही है. कोतवाली थाना पुलिस अब चोरी गई कार की तलाश में जुट गई है. इसके साथ ही आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाल रही है.