मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना में वाहन में आग

ETV Bharat / videos

Morena Fire News: मुरैना में चलती बोलेरो में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग, कोई हताहत नहीं - पोरसा थाना क्षेत्र में बोलेरो में लगी आग

By

Published : Jul 8, 2023, 11:07 PM IST

मुरैना। जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धरमगढ़ गांव के पास चलती बोलेरो में आग लग गई. आग लगते ही गाड़ी में में बैठे लोग नीचे कूद गए. थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तब ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाई, लेकिन तब तक बोलेरो गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश से कुछ लोग बोलेरो गाड़ी में बैठकर पोरसा में रिश्तेदारी में आए हुए थे. जब वह क्षेत्र के धरमगढ़ गांव के पास से गुजर रहे थे तभी बोलेरो गाड़ी से आग की चिंगारी निकलने लगी. यह दृश्य देखकर गाड़ी में मौजूद सभी लोग गाड़ी रोककर कूद पड़े और तुरंत ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. गाड़ी में सवार लोगों ने मदद के लिए शोर मचाया, तब ग्रामीणों ने पानी एवं मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. जब तक आग बुझी तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है. इस मामले में ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि "गाडी में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली थी. फायर ब्रिगेड ने आग बुझा दी है, लेकिन कोई हातात नहीं हुआ है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details