Accident on Toll Plaza: टैक्टर ट्राली ने टोल प्लाजा बूथ में मारी टक्कर, कर्मचारी हुई घायल... देखें घटना का LIVE फुटेज - मुरैना टैक्टर ट्राली से टोल प्लाजा बूथ में टक्कर
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 24, 2023, 2:15 PM IST
मुरैना। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने छौंदा टोल प्लाजा के बूथ में टक्कर मार दी, जिससे काउंटर पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर चालक मौके से भाग गया. जानकारी के अनुसार मुरैना के नेशनल हाइवे-44 पर स्थित छौंदा गांव के पास मंगलवार को टोल प्लाजा के बूथ के अंदर रेखा तोमर (निवासी-वनखंडी रोड गोपाल पुरा) बैठी थी, तभी वहां से तेज रफ्तार में ट्रैक्टर निकला, उसके पीछे ट्रॉली भी लगी थी. ट्रॉली की चौड़ाई ज्यादा होने के कारण ट्रैक्टर तो निकल गया, लेकिन ट्रॉली बूथ को तोड़ते हुए निकली. इस हादसे में बूथ के अंदर रखें कम्प्यूटर समेत अन्तय सामान अव्यस्थित हो गए, वहीं बूथ में बैठी महिला कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल महिला का इलाज जारी है, वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.