Morena: मामा से भांजा नाराज, थाने पहुंचकर TI से बोला- मुझे न्योता खिलाने नहीं ले जाता..उसे जेल में डालो - Morena Thane pahucha Bachha
मुरैना। जिले के अम्बाह से बेहद ही रोचक मामला सामने आया है. यहां एक ढाई साल के बच्चे की अपने मामा से इस कदर तकरार हो गई कि, बच्चा अपने मामा की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंच गया और मामा की शिकायत पुलिस से की. शिकायत लेकर थाने पहुंचे बच्चे का नाम अरुण बताया जा रहा है. मासूम भांजे का कहना है कि, उसकी मम्मी मामा के साथ रहती है और मामा उनसे लड़ाई करता है. इतना ही नहीं भांजे को मामा न्यौता खिलाने भी नहीं ले जाता है जिसकी शिकायत बच्चे ने पुलिस से की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST