'पठान' पर मंत्री मोहन यादव की सलाह, बहुसंख्यक समाज की भावनाओं का ध्यान रखें फिल्मकार - mohan yadav talk on indore law college issue
इंदौर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुंचे (mohan yadav visit devi ahilya university). यहां उन्होंने नई युवा नीति को लेकर बात की(mohan yadav statement on youth policy). वही डॉ मोहन यादव ने लव जिहाद लॉ कॉलेज मामले से लेकर शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को लेकर सामने आए विवाद पर मीडिया से चर्चा की. डॉ. यादव ने कहा कि लव जिहाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीते दिनों शहर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में सामने आए मामले के खुलासे के बाद में सभी कुलपतियों, प्राचार्य को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां की किताबें और उन किताबों में दी गई सामग्रियों को देखें. अगर कोई विवादित सामग्री मिलेगी तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने ये भी कहा कि लॉ कॉलेज मामले में कमेटी बनी है. वही पूरे मामले की जांच कर रही है, विभागीय कार्रवाई के अलावा पुलिस कार्रवाई भी हो रही है. ऐसे तत्वों को बढ़ावा देना दुर्भाग्यपूर्ण है. मंत्री डॉ मोहन यादव ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर सामने आए विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी (mohan yadav on pathan movie). उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक समाज की भावनाएं का ध्यान सभी को रखना होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST