मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बुरहानपुर में बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना अली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन

ETV Bharat / videos

बुरहानपुर में बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु से विधायक ने लिया आशीर्वाद - बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना अली कादर

By

Published : May 16, 2023, 9:13 PM IST

बुरहानपुर। लोधीपुरा गांव स्थित दरगाह-ए-हकीमी में सोमवार रात को दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना अली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब पहुंचे, जिसके चलते मंगलवार सुबह से ही उनसे मिलने और आशीर्वाद लेने के लिए दाऊदी बोहरा समाज के लोगों सहित जनप्रतिनिधियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने पत्नी जयश्री ठाकुर और दोनों बेटियों सहित भतीजों के साथ पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया. धर्मगुरु डॉ. सैयदना अली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने विधायक सुरेंद्र सिंह को आशीर्वाद देते हुए कहा कि "आप हमेशा हम लोगों से मिलने आते हैं, आपको हम हमारे बीच पाकर अच्छा महसूस करते हैं, इतना ही नहीं धर्मगुरु ने उनके कार्यों की तारीफ करते हुए आशीर्वाद स्वरूप शाल व परिवार को रुमाल दिया, जिसका बोहरा समाज में बड़ा महत्व होता है." विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि "मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ है, मैं बोहरा समाज के लोगो का हमेशा ऋणी रहूंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details