मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी की राहुल गांधी से अपील, यात्रा में हमारे समुदाय को भी जोड़ें [Video] - Mission MP 2023 Saal Chunavi Hai

By

Published : Nov 26, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

भोपाल। शबनम मौसी (Shabnam Mausi) तो याद होंगी आपको. जो देश की पहली किन्नर विधायक चुनी गईं थी. जिन्होंने शहडोल जिले की सुहागपुर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीता था. कहां हैं शबनम मौसी.? क्या फिर राजनीति के मैदान में दम खम से उतरने की तैयारी कर रही हैं.? (Mission MP 2023 Saal Chunavi Hai) देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी ने ईटीवी भारत के जरिए राहुल गांधी से अपील की है कि, पूरे देश को जोड़ने निकले राहुल गांधी किन्नरों को भी अपनी यात्रा में शामिल करें. शबनम मौसी ने कहा कि, भारत जोड़ो का मतलब ही है सबको जोड़ो. फिर ट्रांसजेंडर और किन्नर भी तो इसी देश का हिस्सा है. उन्हें क्यों इस यात्रा से दूर रखा जाए. शहडोल की सुहागपुर विधानसभा सीट से 1998 में चुनाव जीती शबनम मौसी का नाम इतिहास में देश की पहली किन्नर विधायक के रुप में दर्ज है. राहुल गांधी से सहानुभूति जताते हुए शबनम मौसी कहती हैं कि राहुल गांधी का बहुत मजाक बनाया गया था. अब हम उस अपमान का हिसाब करेंगे. उनका कहना है कि जब तक भारत की राजनीति में शिखंडी नहीं आएंगे जनता का कल्याण होने वाला नहीं है. क्या वजह रही कि एक समय राजनीति में उम्मीद की तरह चमकी शबनम मौसी एकदम सीन से गायब होने के सवाल पर शबनम मौसी कहती हैं, इसके लिए राष्ट्रीय पार्टियां जिम्मेदारी हैं. राष्ट्रीय पार्टियों को खतरा है कि शबनम मौसी अगर कहीं सीन में आ गई तो क्या होगा. इसलिए इन पार्टियों ने मुझे बढ़ने ही नहीं दिया. शबनम मौसी कहती हैं मैंने तो कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने का प्रयास भी किया था. लेकिन तब पार्टी के ही नेताओं को लगने लगा कि उनको मुश्किल हो जाएगी तो पत्ता काट दिया. जबकि मैं कांग्रेस में जाती तो कांग्रेस मजबूत ही होती. शबनम मौसी क्या 2023 में फिर चुनाव मैदान में उतरेंगी.? इस सवाल पर शबनम मौसी कहती हैं देखिए शबनम मौसी तो जनता की गुलाम है. जनता जो फैसला कर देगी शबनम मौसी वो मानेगी. चुनाव लड़ने 1001 परसेंट तैयार हूं. मैं राजनीति छोड़ने थोड़ी चुनाव मैदान में आई थी. मैं तो कांग्रेस की सदस्यता लेने भी गई थी. लेकिन किन्नरों को मजाक ही समझा जाता है. मौका देने की बात आती है तो पीछे कर दिया जाता है. इसी वजह से शबनम मौसी और बाकी भी तमाम किन्नर हमेशा हाशिये पर रहे. जनता आज कहे मैं चुनाव लड़ने तैयार हूं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से शबनम मौसी को क्या उम्मीद है और ईटीवी भारत के जरिए शबनम मौसी ने राहुल गांधी तक पहुंचाई कौन सी डिमांड.? देखें इस स्पेशल रिपोर्ट में....
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details