जबलपुर में थाने से कुछ दूरी पर बदमाशों ने कारों में लगाई आग, फिर क्या हुआ,देखें..Video.. - जबलपुर में बदमाशों ने कारों में लगाई आग
जबलपुर। जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि कटंगी थाने के चंद कदमों की दूरी पर 3 आरोपियों ने नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष प्रीति स्वप्निल अग्रवाल के घर के बाहर खड़ी 2 कारों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आगजनी की पूरी घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है.कटंगी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर कमलेश मेश्राम ने बताया कि पेट्रोल डालकर आग लगाने से पूर्व अध्यक्ष की फॉरच्यूनर और स्विफ्ट कार धू धू कर जल गई. सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि मुंह में कपड़ा बांधे हुए आरोपी पहले कार में पेट्रोल डालता है और फिर उसके बाद आग लगा देता है. कारों को एक साथ जलता देख एक ट्रक चालक ने रुककर पूर्व अध्यक्ष के घर का दरवाजा खटखटाया और परिवार वालों को जगाया जिससे की तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद पुलिस ने पूर्व अध्यक्ष पति स्वप्निल अग्रवाल की शिकायत पर देवगवा कटंगी निवासी राजा लोधी, मोहित लोधी और विशाल उर्फ बिलाल राजपूत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. (Miscreants set cars on fire in Jabalpur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST