बदमाशों ने जिला चिकित्सालय में मचाया उत्पात, चिकित्सकों में भय का माहौल - datia hospital cctv footage viral
दतिया।जिला चिकित्सालय में डॉक्टर एवं मरीज सुरक्षित दिखाई नहीं दे रहे हैं. भले ही अस्पताल में पुलिस चौकी है उसके बाद भी असमाजिक तत्व हावी दिख रहे हैं. इन दिनों जिला चिकित्सालय के कुछ सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए हैं. इस फुटेज में हथियार बंद बदमाश अस्पताल के ट्रामा सेंटर एवं वार्डों में घुसकर मरीजों एवं चिकित्सकों को धमकाते नजर आ रहे हैं.अस्पताल में यह ड्रामा लगभग आधा घंटे तक चलता रहा लेकिन पुलिस नहीं पहुंच पाई. अभी तक बदमाशों के खिलाफ कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया गया है. घटना के बाद से चिकत्सकों में भय है. चिकित्सकों का कहना है यदि यह सब चलता रहा तो रात्रि ड्यूटी कैसे करेंगे. ट्रामा सेंटर में पदस्थ चिकित्सक सज्जन दांगी ने बताया कि कुम्हेडी निवासी सुनील कुशवाहा को पेट दर्द था. वह जिला चिकित्सालय में इलाज कराने आया था. उसी समय एक महिला मरीज भी आई जिसे हार्ट अटैक आया था. उसे देखने चले जाने के बाद वापस आया तो सुनील ने अपने साथियों को फोन कर दिया और हथियारों से लैस उसके साथियों ने ट्रामा सेंटर एवं वार्ड में काफी उत्पात मचाया है. चिकित्सक दांगी ने एक शिकायती आवेदन कोतवाली थाने में दिया है. कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह तोमर का कहना है कि, जांच की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.