सिंगरौली में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर - एमपी न्यूज
सिंगरौली।एमपी के सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जहां पीड़िता अपने घर के आंगन में सो रही थी. उसी वक्त आरोपी के द्वारा दीवार कूदकर पीड़िता को पकड़कर कमरे में अंदर ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों की मदद से उसे बचाया गया और मौके से आरोपी फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर तत्परता से चितरंगी थाना पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंगरौली जिला प्रशासन ने आरोपी की मकान को जिसका आधा हिस्सा शासकीय भूमि में बना हुआ था. उसको बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि "सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिये गये है कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में पूर्व में महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों में संलिप्त रहे आपराधिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. थाना क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त, प्रात गश्त प्रभावी ढंग से किये जाने के निर्देश दिये गये है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि "महिलाओं एवं बालिकाओं की गरिमा बनाए रखने तथा उन्हें हर प्रकार से सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस तत्परत है. महिलाओं और बालिकाओं से छेड़खानी एवं अपराध घटित करने वालों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई की जाएगी."