खरगोन पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, पीएम आवास योजना के हिताग्रियों से की मुलाकात - मंत्री रामेश्वर तेली
खरगोन।केंद्रीय पेट्रोलियम और श्रम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली रविवार को खरगोन पहुंचे. जहां पीएम आवास योजना के तहत मल्टी के हितग्राहियों से मुलाक़ात की. उसके बाद बिस्टान उड़वाहन नहर के तहत बनी लिफ्ट एरिगेशन वाटर पम्प स्टेशन का निरीक्षण किया. वे यहां मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए पहुंचे थे. शहर में पीएम आवास योजना तहत बने घरों में रह रहे होतग्राहियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना. केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर कहा कि जिनको आवास योजना का लाभ नहीं मिला है उनको आवास मिले ये पीएम का सपना है. ग्रामीणों और शहरी योजनाओं का लाभ मिले. उन्होनें बताया कि जिनको लाभ मिला है वो बहुत खुश हैं. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने पीएम आवास योजना को शहरी की तारीफ करते हुए कहा कि इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद देता हूं. साथ ही कई मुद्दों को लेकर भी उन्होंने बात की.