हर किसी को है सपने देखने का अधिकार, MP चुनाव में राहुल गांधी की भविष्यवाणी पर मंत्री तोमर का पलटवार - bhopal latest news
भोपाल, (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भविष्यवाणी की थी कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 150 सीटें मिलने जा रही है. उनके बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पलटवार करते हुए इसे ख्याली पुलाव करार दिया है. मंत्री ने कहा कि ''चुनाव से पहले दिवास्वप्न देखने का अधिकार सभी को है.'' एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''जब तक चुनाव नहीं हो जाते, तब तक सभी को दिवास्वप्न देखने का अधिकार है, लेकिन जब नतीजे आएंगे, तो उन्हें (राहुल गांधी को) एहसास होगा कि बीजेपी फिर से सरकार बनाने में सफल हो गई है.'' बता दें कि राहुल गांधी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली, अब हमारा फोकस एमपी पर है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 150 सीटें मिलने वाली है.