नरसिंहपुर पहुंचे मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल के भतीजे मणिनागेंद्र सिंह पटेल को दी श्रद्धांजलि - केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
नरसिंहपुर:भारत सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नरसिंहपुर के गोटेगांव पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के पुत्र मणिनागेन्द्र सिंह पटेल (मोनू भैया) के निधन पर गोटेगांव (नरसिंहपुर) स्थित उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया को बताया कि "पूरे परिवार के लिए ये बेहद दु:ख के क्षण हैं और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दु:ख को सहन करने की ईश्वर परिवार को शक्ति प्रदान करे. दिवंगत मणिनागेंद्र पटेल को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें."