मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सीहोर पहुंचे मंत्री इंदर सिंह परमार, जनप्रतिनिधियों का उत्साह बढ़ाएगी और ग्रामीणों के विकास को गति देगी योजनाएं - इंदौर सिंह परमान सीहोर पहुंचे

By

Published : Dec 18, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

सीहोर। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार आज सीहोर जिला पहुंचे. जहां उन्होंने शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि गांवों का विकास व ग्राम स्वराज भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश सरकार इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कई योजनाओं के माध्यम से काम कर रही है. सरपंचों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो घोषणाएं की हैं, उनसे न सिर्फ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को काम करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि गांवों के विकास को भी गति मिलेगी. यह बात सरपंच सम्मेलन में की गई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री चौहान के प्रति आभार जताते हुए कही. संचेती ने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतांत्रिक प्रणाली की सबसे छोटी इकाई है. भारतीय जनता पार्टी देश के विकास के लिए गांवों के विकास आवश्यक मानती है और इसीलिए भाजपा सरकारों का जोर ग्राम पंचायतों को विकास की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने पर रहा है. प्रदेश की ग्रामीण जनता भी गांवों के विकास के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों को स्वीकारती है, जिसकी पुष्टि हाल ही में पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली भारी सफलता से हो जाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details