विशाखापट्टनम इस्पात सयंत्र का नहीं होगा निजीकरण, मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने खबरों को बताया 'अफवाह' - विशाखापत्तनम स्टील प्लांट का निजीकरण
नरसिंहपुर। विशाखापट्टनम इस्पात सयंत्र के निजीकरण की खबरों को केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने अफवाह बताया है. नरसिंहपुर के गोटेगांव में प्रेस वार्ता में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के निजीकरण की बातें अफवाह हैं. केंद्र सरकार निजीकरण के बजाए इसे मजबूत करने के प्रयास में जुटी हुई है. कुलस्ते ने कहा कि यह सयंत्र घाटे में चल रहा है लेकिन हमारी मंशा है कि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय ना हो इसीलिए मेरी ओर से निजीकरण का प्रस्ताव रखा गया है लेकिन यह अभी केवल प्रस्ताव है इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. विशाखापट्टनम सयंत्र के निजीकरण को लेकर चर्चा गर्म थी जिसका खंडन करते हुए केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने अपनी बात रखी है.