BJP कार्यकर्ता ने कैबिनेट मंत्री से रडुआ पेंशन देने की रखी मांग तो लगे ठहाके - पन्ना में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग
पन्ना।बीरा में खनिज मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह अपने कार्यकर्ताओं के बीच सभी की समस्या सुन रहे थे. इसी बीच बीरा निवासी कार्यकर्ता ने ऐसी मांग रखी कि सभी हंसने लगे. मंत्री ने भी उनकी मांग का ज्ञापन तो लिया लेकिन हंसते-हंसते निकल गये. भाजपा कार्यकर्ता ने कैबिनेट मंत्री से रडुआ पेंशन देने की बात रखी. कार्यकर्ता राजा पांडे ने कहा कि मरने का, जन्म का, विधवा का सरकार पैसा देती है तो जिनकी शादी नहीं हुई है यानी रडुआ पेंशन भी दे. 600 से 700 रडुआ हमारी ग्राम पंचायत में और 20,000 से अधिक रडुआ क्षेत्र में है. जिन्हें रडुआ पेंशन मिलनी चाहिए.