महू में तेंदुए का आतंक, वन विभाग के अधिकारियों ने जाल बिछा कर किया रेस्क्यू - Indore Forest Department
इंदौर।महू के समीप घोड़ा खुर्द में बीती रात तेंदुआ घुस गया. इसकी जानकारी वन विभाग और प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. इस दौरान तेंदुए को बेहोश करने के लिए इंजेक्शन लगाया गया. तेंदुआ जब काबू में आ गया तो उसे पकड़कर महू रेंज ले जाया गया. वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के बाद पंचनामा तैयार किया गया. इसमें पता लगा कि तेंदुए ने अब तक कुल 7 मवेशियों का शिकार किया है. देर रात से ही घोड़ा खुर्द गांव के ग्रामीण दहशत में थे. उन्होंने अपने मवेशियों को बचाने के लिए एक जगह बंद कर दिया था. सभी ग्रामीण भी एक जगह इकट्ठा हो गए थे. हालांकि, ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते तेंदुए को आसानी से पकड़ा जा सका है. तेंदुए के पकड़े जाने से अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.