मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तेज हवा और आंधी

ETV Bharat / videos

बारिश से बढ़ाई मुश्किलें, तेज हवा और आंधी चलने से उखड़े पेड़-पोल - तेज हवा और आंधी

By

Published : May 22, 2023, 10:12 AM IST

खरगोन।निमाड़ कि गर्मी से परेशान लोगों के लिए रविवार का दिन बारिश और तूफान के कारण और भी परेशान करने वाला रहा. खरगोन के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की शाम तेज हवा आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे सेकड़ों पेड़, बिजली के पोल और टीन शेड उड़ गए. डोंगर गांव के रमेश ने बताया कि "हवा-आंधी चलने से खेत से बने मंदिर मे लगे टीन शेड वहीं खड़ी बाइक जा गिरे, जिससे तीन बाइक दब गई." दरअसल नवतपा से पूर्व हुई बारिश को सही नहीं मानते हैं. लोगों का मानना है कि नवतपा से पूर्व बारिश होने से जब बारिश का समय आता है तो कम बारिश होती है, इसलिए अब लोगों का मानना है कि रविवार को हुई बारिश के कारण आने वाले दिनों मे बुरे परिणाम सामने आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details