मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन में पत्नी और बेटी की हत्या

ETV Bharat / videos

Ujjain Crime News: मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स ने पत्नी और बेटी की चाकू मारकर की हत्या, जानें बेटे कैसे बचे - पत्नी और नाबालिग बेटी की चाकू मार की हत्या

By

Published : Mar 29, 2023, 4:19 PM IST

उज्जैन: उज्जैन से 20 किलोमीटर दूर थाना नरवल के गांव टंकारिया काजी में मानसिक रूप से विक्षिप्त पति ने बीती रात 12 बजे के करीब अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी की चाकू मार कर हत्या कर दी. आरोपी पति ने खुद को भी चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर लिया. घटना के दौरान घर के अंदर ही आरोपी के 2 नाबालिग बेटे भी मौजूद थे जो वारदात को देख पास के दूसरे कमरे में डर के कारण दरवाजा लॉक कर छुप गए. जिससे उनकी जान बच गई. घटना कि जानकारी सुबह 09:30 बजे करीब सरपंच पति ने पुलिस को दी. दोनों बेटों से पुलिस ने जब वारदार के बारे में पूछा तो उन्होने मां और बहन की हत्या के साथ घटे पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी. घर के पास ही रहने वाले उनके रिश्तेदार और गांव वालों ने शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया. आरोपी का नाम ओमकार नरवरिया है. पुलिस थाना नरवाल के TI संजय मण्डलोई ने बताया कि आस पड़ोस के लोगों से जानकारी मिली है उससे पता चलता है कि शख्स विक्षिप्त है जो बीते 2 साल से परिवार के साथ जावरा जाकर झाड़ फूंक करवाता है. अस्पताल में भी इलाज चला लोकिन हालत में सुधार नहीं हुआ. आरोपी ओमकार नरवरिया 44 वर्ष का है जिसका इस समय जिले के शासकीय चिकत्सलाय में उपचार रहा है. मृतक पत्नी का नाम तारा बाई है (उम्र 35 वर्ष) मृतक बेटी की उम्र 12 वर्ष थी और वो 8 वीं कक्षा में अध्ययनरत थी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details