स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, 10 से 15 टैंकरों की मदद से पाया काबू - हिन्दी न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 8, 2023, 7:43 PM IST
इंदौर।बाणगंगा थाना इलाके के सांवेर रोड में C-Sector में एक कबाड़ खाने (स्क्रैप गोदाम) में अचानक से आगजनी की घटना सामने आई. इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही दमकल विभाग की टीम को लगी, वह तुरंत मौके पर पहुंच गए. तकरीबन 10 से 15 पानी के टैंकरों की मदद से घटना पर काबू पाया. घटना इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा स्क्रैप गोदाम जलकर खाक हो गया. इस घटना में करीबन लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है. आग की घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से होना बताया जा रहा है. फिलहाल, पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि की खबर नहीं है. आग की घटना की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर तैनात हो गई थी. बता दें, जिस इलाके में आगजनी की घटना घटित हुई है. उसके आसपास भी फैक्ट्री मौजूद है. इसके चलते दूसरी फैक्ट्री आग की चपेट में ना आए, कई तरह की सुरक्षा व्यवस्था भी इलाके में की जा रही है.