मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पन्ना में सामूहिक विवाह समारोह

ETV Bharat / videos

पन्ना में CM कन्यादान योजना के तहत 129 जोड़ों का विवाह-निकाह

By

Published : Jun 6, 2023, 10:36 AM IST

पन्ना। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जनपद पंचायत पन्ना में सोमवार को सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. सम्मेलन में 129 जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ, इसके साथ ही 3 मुस्लिम जोड़ों का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह संपन्न करवाया गया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं भाजपा नेता इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए पहुंचे. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना में अब 51 हजार की राशि निर्धारित की गई है, जिसमें से कन्या के खाते में 49 हजार सीधे पहुंचते हैं 6 हजार की राशि व्यवस्था में उपयोग की जाती है. इस योजना में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता हर जाति, धर्म और वर्ग के लोग इसमें शामिल होकर योजना का लाभ उठा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details