CM Shivraj Eat pakoda पकोड़े देख सीएम शिवराज का ललचाया मन, मंत्रियों के साथ सड़क पर खड़े होकर खाए - मंदसौर में शिवराज ने खाए भजिये
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और मामा के नाम से फैमस शिवराज सिंह चौहान अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनकी दरियादिली का हर कोई कायल है. मुख्यमंत्री शिवराज मंदसौर जिले के गौरव दिवस कार्यक्रम (Mandsaur Pride Day) में शामिल होने मंदसौर पहुंचे, लेकिन उससे पहले वह स्टेशन रोड स्थित भाटी की दुकान पर गए, यहां पकोड़े बनता देखकर सीएम खुद को रोक नहीं पाए और तमाम नेताओं से साथ गर्मा गरम पकोड़ों (CM Shivraj Eat pakoda) का लुत्फ उठाया. इसका पैसा राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने दिया. वहीं मंच पर संबोधित करते समय भी सीएम ने भाटी के पकोड़ों की जमकर तारीफ की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST