मंदसौर पुलिस ने 31 किलो अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
मंदसौर। अफीम की सरकारी खरीद के तौल खत्म होने के बाद इलाके के तस्कर अब एक बार फिर स्मगलिंग के काले कारोबार में सक्रिय हो गए हैं. मंदसौर जिले की नारायणगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात ग्रामीण इलाके के अंदरूनी रास्ते से कार के जरिए ले जाई जा रही अवैध अफीम की एक बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस टीम ने इस मामले में नीमच जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 31 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मुंडला निवासी आरोपी श्याम सिंह बोराना को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी यह माल राजस्थान में किसी बड़े तस्कर को देने जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे बीच रास्ते में धर दबोचा. अवैध अफीम की खेप में आरोपी के साथ उसका पार्टनर कार का मालिक भी शामिल है. पुलिस अब कार मालिक की भी तलाश कर रही है.