सावन के पहले सोमवार पर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, भोलेनाथ के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल - सावन 2023 का पहला सोमवार
मंदसौर। सावन के पहले सोमवार के अवसर पर मंदसौर के विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. रिमझिम फुहारों के मौसम में श्रद्धालुओं ने दिनभर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए. वहीं, भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया. मंदिर प्रबंध समिति ने दर्शन के लिए प्रातः कालीन आरती के बाद ही सुबह 5 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए थे. वहीं, प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए. कई सालों बाद इस बार सावन का एक से अधिक मास होने से श्रावणी पर्व 2 महीने तक मनाया जाएगा. दोनों महीने भगवान भोलेनाथ के विशेष अभिषेक के साथ श्रृंगार भी होंगे. भगवान के विभिन्न रूपों वाले दर्शन के लिए अब यहां देश के कोने कोने से कई श्रद्धालु रोजाना आ रहे हैं. राजस्थान की सीमा से सटे होने के कारण वहां से कई श्रद्धालु सावन मास में दर्शन करने आते हैं. पुजारी पुरषोत्तम जोशी के मुताबिक "इस बार सावन मास 2 महीने तक मनाया जाएगा और सावन के आखिरी सोमवार पर भगवान पशुपतिनाथ की सवारी निकाली जाएगी."