Mandsaur News: कांग्रेस ने मुंह पर ताले लटका कर किया मौन प्रदर्शन, राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने की मांग - मौन प्रदर्शन
मंदसौर।राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी के तहत पिपलिया मंडी- कोटा सड़क स्थित गांधी चौराहा पर शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मौन प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काले मास्क लगाए और उन पर ताला लटका कर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने 3 घंटे तक प्रदर्शन किया और राहुल गांधी की सदस्यता बहाली की मांग की. प्रदर्शन के दौरान जब प्रशासन और पुलिस विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, तो कार्यकर्ता खुद दोपहर बाद थाने पहुंचे और उन्होंने अपनी मांग का ज्ञापन तहसीलदार संजय मालवीय को सौंपा. इसके बाद उन्होंने थाने में अपनी गिरफ्तारियां दी. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के 52 कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी. हालांकि इसके बाद उन्हें मुचलकों पर तत्काल रिहा कर दिया गया. राहुल गांधी को लेकर एक महीने तक एमपी में ऐसे ही धरने प्रदर्शन का दौर चलना है.