मंत्री तुलसी सिलावट ने किया गांधी सागर बांध का निरीक्षण, ताखाजी सिंचाई परियोजना का हुआ भूमिपूजन - तुलसी सिलावट द्वारा गांधी सागर बांध का निरीक्षण
मंदसौर। मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर बने गांधी सागर बांध का प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने दौरा किया. मंत्री तुलसी सिलावट ने 46 करोड़ की लागत से बनने वाली ताखाजी सिंचाई योजना का भूमि पूजन भी किया. निरीक्षण के बाद मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकारी योजनाओं के मामले में दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ''सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का वास्तविक लाभ सभी मछुवारों को मिले.'' मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि, ताखाजी सूक्ष्म मध्यम सिंचाई योजना से ग्राम प्रेमपुरिया, कोयला, धामनिया, बडोदिया, धावद बुजुर्ग, नावली, थगी. बाड़ी, कोटडी टेंक ग्रामों की 3200 हेक्टर भूमि में पाईप लाईन से सिंचाई होगी. इस योजना से अब किसानों को सिंचाई को लेकर कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि ''योजना के लिए एजेंसी निर्धारित की जा चुकी है. योजना के पूर्ण हो जाने के बाद कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी, श्रमिकों को रोजगार मिलेगा.''