मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ऑटो पार्ट्स के शोरूम में लगी भीषण आग

ETV Bharat / videos

Mandsaur Fire News: ऑटो पार्ट्स के शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक - मंदसौर लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Apr 21, 2023, 10:33 PM IST

मंदसौर।दलोदा में शुक्रवार शाम को एक ऑटो पार्ट्स के शोरूम में भीषण आग लगने से शहर में अफरा-तफरी मच गई. एक बड़े धमाके के साथ लगी आग ने देखते ही देखते 3 मंजिला बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और शोरूम में रखा तमाम सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, दलोदा के प्रगति चौराहा स्थित नागर ऑटो पार्ट्स नामक दुकान में शाम 7:30 बजे एक धमाके के साथ आग लग गई. इस घटना के बाद शोरूम के आसपास रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर आ गए. सूचना पर दलोदा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग ने तब तक पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि शोरूम में करीब 2 से ढाई करोड़ रुपए का सामान भरा हुआ था, आगजनी में तमाम माल जलकर स्वाहा हो गया. आग की लपटें इतनी भीषण नजर आ रही थी कि सड़क से गुजरने वाले वाहनों को भी आने जाने में काफी दिक्कत हुई. लिहाजा पुलिस ने दोनों तरफ के रास्ते कुछ समय के लिए बंद कर दिए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details