Mandsaur Crime News: पुश्तैनी जमीन के विवाद में मंदसौर में दिनदहाड़े हुई गोलियों की रासलीला
मंदसौर।मंगलवार को मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलिया बिशनिया में एक परिवार के दो पक्षों के बीच पुश्तैनी जमीनी पर विवाद हो गया. इस विवाद में पहले पक्ष के लोग जिसमें बलराम, कृष्ण कांत, दिलीप और पवन शर्मा नाम के युवक शामिल हैं ने दूसरे पक्ष के अपने रिश्तेदारों पर हमला कर दिया. रिश्ते में ये लोग सगे चाचा और भतीजा हैं जिन पर लाठी, हॉकी और धारदार हथियारों से हमला किया गया. इस दौरान दिलीप शर्मा नाम के युवक ने पिस्टल हवा में लहराते हुए हवाई फायरिंग की. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने हस्तक्षेप किया और युवक के चचेरे भाईयों और चाचा की जान बचाई. पीड़ितों का कहना है कि जमीन बंटवारे और रजिस्ट्री की कानूनी कार्रवाई पूरी करने को लेकर घटना हुई. पीड़ित परिवार के लोगों ने एसपी अनुराग सुजानिया से मुलाकात की और मदद की गुहार लगाई है. एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि जमीनी विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू है.