'भोले बाबा दे दे नोट छापण की मशीन...' पशुपतिनाथ मंदिर में रील्स बनाना युवक को पड़ा भारी, एसडीएम ने जारी किए नोटिस - पशुपतिनाथ मंदिर में बनाई रील्स
मंदसौर। विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र वाले गर्भ गृह में वीडियो रील बनाना मंदसौर के एक युवक को भारी पड़ गया. युवक ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. लेकिन मामला संज्ञान में आने के तत्काल बाद प्रशासन ने उसे नोटिस जारी कर दिया है. खानपुरा निवासी युवक तरुण नामदेव ने सोशल मीडिया पर 'नोट छापण की मशीन' वाले गाने पर वीडियो रील बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और म्यूजिक ऐप पर डाउनलोड कर दिया था. तरुण नामदेव सोशल मीडिया का एक फेमस डांसर है. उसने 2 दिन पहले मंदिर के गर्भ गृह में घुसकर भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा के पीछे से निकलते हुए इस गाने पर एक वीडियो रील शूट किया. मामले में शिकायत के बाद एसडीएम एसएल शाक्य ने तत्काल प्रभाव से मंदिर में ड्यूटी कर रहे गार्ड को निलंबित कर डांसर युवक को भी नोटिस जारी कर दिया है. हालांकि तरुण नामदेव ने इस घटनाक्रम के बाद माफी मांग ली है. लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र में फूहड़ मनोरंजन की गतिविधि के मामले में प्रशासन, युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है.