Mandla News: सूबेदार योगेश ने बनाया रोबोट, छात्रों को पढ़ाएगा यातायात नियमों का पाठ
मंडला।कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. यह कर दिखाया है मंडला जिले के यातायात अधिकारी योगेश राजपूत ने. दरअसल, सूबेदार ने एक ऐसा रोबोट बनाया जो यातायात के नियमों को बताता है. सूबेदार ने इसका पहला प्रयोग मंडला के एक मात्र ट्रैफिक सिग्नल पर किया, अब इस रोबोट का हाईवे से सटे स्कूलों में छात्रों को यातायात की शिक्षा देने के लिए सहारा लिया जा रहा. यातायात पुलिस मंडला का रोबोट सिग्नल इन दिनों बच्चों के बीच में खासा लोकप्रिय बना हुआ है. यातायात पुलिस के अधिकारी के द्वारा बनाया गया यह रोबोट यातायात जागरूकता के काम आ रहा है. हाईवे से सटे विद्यालयों में छात्रों को यातायात की शिक्षा देने के लिए रोबोट का सहारा लिया जा रहा है, जिसे देखकर बच्चे खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. सुदूर ग्रामीण विद्यालयों के अधिकांश बच्चों ने ट्रैफिक सिग्नल नहीं देखा है, लेकिन रोबोट उन्हें ट्रैफिक सिग्नल पर चलना अच्छी तरह सिखा रहा है. यातायात पुलिस की यह पहल काफी लोकप्रिय हो रही है और चर्चा का विषय बनी हुई है. स्कूल के शिक्षक भी इस पहल की काफी सराहना कर रहे हैं.