मंडला में खड़े तूफान वाहन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जलकर खाक - mp news
मंडला। बम्हनी थाना अंतर्गत ग्राम ग्वारा में बारात में आये तूफान वाहन में अचानक से आग लग गई. इस आगजनी में कोई जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन तूफान वाहन जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है. जानकारी के अनुसार सिवनी जिले से चार पहिया तूफान वाहन में बारात मंडला जिले के ग्राम ग्वारा पहुंची थी, तभी खड़े तूफान वाहन में अचानक से आग लग गई. आग को फैलते देख इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने 100 डायल एवं दमकल को दी, लेकिन जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक तूफान वाहन जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था. फिलहाल बम्हनी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.