मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क

ETV Bharat / videos

Mandla News: सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क! मंडला में सीवर लाइन की खुदाई के बाद बना ऐसा आलम, रहवासी परेशान - Mandla Weather News

By

Published : Jul 9, 2023, 4:06 PM IST

मंडला। शहर में हुई पहली बारिश ने नगर की सड़कों की पोल खोल कर रख दी है. मानसून से सड़कें कीचड़ में तब्दील हो चुकी है. बता दें नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने और नगर को स्वच्छ बनाने नगर की सड़कों से पाइप लाइन बिछाई जा रही है, जिसका पानी स्वच्छ होकर नर्मदा नदी में मिलेगा. लेकिन करीब 2 वर्षों से ज्यादा का समय हो गया अब तक यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ. जगह-जगह जमीन खोद दी गई है. कहीं जमीन धंस रही है, तो कहीं गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं, जिसके कारण लोग व नगर पालिका अध्यक्ष हादसे का शिकार हो गए हैं. इस समस्या के कारण नगर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले पर मंडला कलेक्टर सलोनी सिडाना ने कहा, ''सीवर लाइन के प्रोजेक्ट में सड़कों में जो पाइप लाइन बिछाई जाती है. उसमें कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. यह प्रोजेक्ट अक्टूबर माह तक खत्म होना है. उन्होंने कहा, ''सीवेज लाइन को जल्दबाजी में ठीक करेंगे तो कार्य गुणवत्ताविहीन होगा, फिर भी प्राथमिक तौर पर जो शिकायतें आती है उन्हें पूर्ण कर लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details