Mandla News: दो दिन से भारी बारिश, नर्मदा खतरे से निशान से ऊपर, निचले इलाके खाली कराए, जिला मुख्यालय का गांवों से संपर्क कटा - निचले इलाके खाली कराए
मंडला।मंडला जिले में दो दिन से भारी बारिश का दौर जारी है. मंडला से डिंडोरी के अलावा मुख्य मार्ग बंद हो गया है. जिले के सारी नदी व नाले उफान पर हैं. जिला मुख्यालय का कई गांवों से संपर्क टूट चुका है. मटियारी डैम का गेट खुलने से नर्मदा की सहायक नदियां उफान पर हैं. नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर है. निचले इलाके को जिला प्रशासन ने समय रहते खाली करा लिया है. बचाव दल की टीमें जगह-जगह पर तैनात की गई हैं. कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना एवं एसपी रजत सकलेचा ने रपटाघाट सहित मुख्यालय के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा करते हुए जरूरी इंतजामों के साथ सुरक्षित रहने की समझाइश दी. कलेक्टर ने आमजनों से कहा कि सभी लोग बारिश के दौरान अपने घरों में सुरक्षित रहें. रपटाघाट सहित अन्य दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में न जाएं तथा ख़तरनाक स्थानों पर सेल्फी ना लें.