Mandla News: मांगों को लेकर सड़कों पर आशा और उषा कार्यकर्ता, बीजेपी MLA को सौंपा ज्ञापन
मंडला:अपनी मांगों को लेकर 22 दिनों से आशा और उषा कार्यकर्ताओं की प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. मंगलवार को इन लोगों ने नेहरू स्मारक रोड पर मंडला विधायक देव सिंह सौयाम का घेराव कर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में लिखा है कि "अगर हम लोगों की मांग नहीं मानी जाती है, तो हम हजारों की संख्या में NH-30 पर चक्का जाम करेंगे और भोपाल पैदल मार्च करेंगे और इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी. आशा कार्यकर्ता की जिला अध्यक्ष रमेती मोतीचूर ने बताया कि "आशा कार्यकर्ता प्रदेश में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के साथ-साथ आम जनता के स्वास्थ्य की देखभाल में दिन रात काम कर रही हैं. प्रदेश की हजारों आशा कार्यकर्ता 2,000 रुपये मासिक वेतन पर काम कर रही हैं. महंगाई के हिसाब से ये बहुत कम है. अभी भी मध्यप्रदेश सरकार उचित वेतन नहीं दे रही है."