Mandla Crime News: पुलिस ने 24 घंटे में बरामद की चोरी हुई बोलेरो, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल - एमपी हिंदी न्यूज
मंडला। नैनपुर पुलिस ने बोलेरो वाहन चोरी के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, गाड़ी मालिक आशीष पटेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कुछ लोगों ने नैनपुर के ग्राम हीरापुर में शादी में जाने के लिए उसकी बोलेरो बुक की थी. वह उस लोगों को लेकर शादी समारोह तक आया और लोगों को उतारकर पार्किंग में अपने वाहन को खड़ा करके खाना खाने चला गया. खाना खाकर वापस आया तो देखा कि वहां बोलेरो नहीं थी. आसपास तलाश किया लेकिन कुछ बता नहीं चल सका. जिसके बाद उसने नैनपुर थाने में वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरु कर दी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक लड़का ग्राम छिंदा थाना केवलारी के पास चोरी गयी बोलेरो के साथ खड़ा है. नैनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बोलेरो व आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम दीपक परिहार बताया. जिसे पूछताछ के बाद जेल भेजा गया.