मंडला में महिलाओं ने कार्तिक स्नान कर किया उद्यापन, भगवान विष्णु और माता सिंहवाहिनी को लगाया 56 भोग
मंडला। कार्तिक स्नान का एक अलग ही महत्व है. यह शारीरिक, मानसिक और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है. कार्तिक स्नान शरद पूर्णिमा अश्विन पूर्णिमा से शुरू होकर कार्तिक पूर्णिमा तक किए जाते हैं(mandla kartik purnima). इस दौरान मंडला जिला मुख्यालय मे पिपरिया बस स्टैंड पर स्थित माता सिंघवाहिनी मंदिर में पूजन अर्चना की गई . यहां माता को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित करते हुए उध्यापन किया गया. वहीं आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण भी किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST