मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघिन के साथ दिखे 3 शावक, अठखेलियां करते कैमरे में कैद - कान्हा टाइगर रिजर्व में दिखी बाघिन
मंडला। कान्हा टाइगर रिजर्व इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है. यहां लगातार सैलानियों को बाघ-बाघिन के दीदार भी हो रहे हैं. गुरुवार को कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन में पर्यटकों को बाघिन का खास दीदार करने को मिला. कान्हा की पसंदीदा बाघिन धवल झंडी अपने 3 शावकों के साथ अठखेलियां करती नजर आई. एक शावक पेड़ पर चढ़ता दिखाई दे रहा था. इस हरकत को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल किया गया है. धवल झंडी की उम्र 11 साल है और इसकी गिनती सबसे ज्यादा बार शावकों को जन्म देने वाली बाघिन के रूप में होती है.