इस बार कान्हा नेशनल पार्क में नहीं दिखी पर्यटकों की रौनक, कुछ सैलानियों ने ही उठाया बाघों के दीदार का आनंद
मंडला। कान्हा नेशनल पार्क में हर साल नए वर्ष के मौके पर सैलानियों की भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन इस बार ठंड ज्यादा होने की वजह से भीड़ कम नजर आई. प्रकृति के स्वच्छ वातावरण और वन्य प्राणियों के दीदार के लिए सबसे अच्छी जगह कान्हा नेशनल पार्क मानी जाती रही है. हमेशा से कान्हा पार्क खासकर नये वर्ष में पर्यटकों से गुलजार हुआ करता था. गाइडों की मानें तो एक दिन पहले पर्यटकों की भीड़ हुआ करती थी, लेकिन इस बार नहीं है(Kanha National Park tourists crowd not seen). वहीं जो पर्यटक यहां मौजूद थे वे काफी खुश नजर आए. उन्होंने प्रकृति के साथ साथ वन्य जीवों के दीदार किए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST