कान्हा नेशनल पार्क में चोटिल बाघिन नीलम ने किया हिरण का शिकार, वीडियो वायरल - एमपी हिंदी न्यूज
मंडला।विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. वहीं, लगातार बाघों के दीदार पर्यटकों को हो रहे हैं. कान्हा की सबसे पसंदीदा बाघिन नैना लगातार पर्यटकों को अपने शावकों के साथ दिखाई दे रही है. वहीं, एक दुखद खबर सामने आई की बाघिन नीलम वर्चस्व की लड़ाई में घायल हो गई है, उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं. अब यह जानकारी आ रही की वह चोटिल जरूर है लेकिन शिकार करना नहीं भूली. सुखद खबर यह है की नीलम ने एक हिरण का शिकार किया और उसे अपने मुंह में दबाकर अपने खाने के स्थान पर ले जाती हुई दिखाई दी. यह खास नजारा पर्यटकों के लिये दिलचस्प था, उन्होंने इसे अपने कैमरे मे कैद किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.