मंडला की बेटी बनी मिसेज महाराष्ट्र रनर अप, फिल्म एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने पहनाया क्राउन - एमपी मंडला समाचार
मंडला। गत दिवस पुणे में आयोजित "मिसेज महाराष्ट्र चैंपियनशिप" में मंडला की बेटी प्रतीक्षा खरे सेकंड रनर अप रही. पुणे की फाइव स्टार होटल हयात में गत रात्रि "दीवा पेजेंट-2022(सीजन-6)" का आयोजन हुआ. जिसमें प्रतीक्षा खरे ने एक से बढ़कर एक प्रतिस्पर्धियों से टक्कर लेकर फाइनल राउंड में अपना स्थान बनाया. सेकंड रनर अप बनने पर फिल्म एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने क्राउन पहनाया व ट्रॉफी दी. प्रतीक्षा को अनेक कंपनियों ने हजारों के मूल्य के अपने प्रोडक्ट बतौर उपहार भेंट किए. मंडला में जन्मी व पढ़ी प्रतीक्षा प्रो.शरदनारायण नीलम खरे की बेटी है.प्रतीक्षा ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर से इलेक्ट्रीकल इंजीनियर में बी.ई. किया है. मंडला में मप्र विद्युत मंडल में उपयंत्री कार्यरत रही है. mrs maharashtra championship pune ,mandla girl prateeksha khare, mandla girl mrs maharashtra
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST