मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भतीजे ने चाचा को मारी गोली

ETV Bharat / videos

Mandla Firing News: जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, मंडला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - मंडला क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 3:04 PM IST

मंडला।जिले के बम्हनी थाना क्षेत्र के ग्राम काता माल में भतीजे ने अपने चाचा को देशी पिस्टल से गोली मार दी. यह गोली चाचा के पेट पर लगी. दोनों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद था. जिसके बाद भतीजे ने उन पर नजदीक से फायर कर दिया. चाचा को गंभीर हालत में बम्हनी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल से घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गांव कातामाल से ही गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक जन्माष्टमी की तैयारी के लिए चाचा दुर्गा पटेल फूल तोड़ रहे थे. उसी समय भतीजा शैलेंद्र पटेल पहुंचा और नजदीक से देशी पिस्टल से गोली चला दी. उसने बीच बचाव करने पहुंचे व्यक्ति पर भी फायर करने का प्रयास किया, लेकिन देशी पिस्टल जाम हो गई. जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला. स्थानीय लोग आनन फानन में घायल शैलेंद्र को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details