मंडला कलेक्टर की दीवाली खरीददारी, मिट्टी के दिये खरीद कर वोकल फॉर लोकल का दिया संदेश - मंडला कलेक्टर ने वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया
मंडला। मंडला में "हर घर दीवाली घर घर दीवाली" कार्यक्रम के तहत स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए खुद कलेक्टर बाजार पहुंची और दीपावली की खरीददारी की. बाजार पहुंच कर कलेक्टर ने दुकानदरों से चर्चा की. कलेक्टर ने इस दौरान जानकारी ली कि, दीपावली त्योहार में उपयोग होने वाले दिए, मिट्टी के बर्तनों का निर्माण करने में कितना समय और कितनी लागत लगती है. इसपर दुकानदार ने बताया कि, दीपावली त्योहार की उपयोग होने वाले मिट्टी के सामानों को तैयार करने में 3 माह लगता है. इसके बाद ही निर्मित सामग्री बाजार में पहुंचती है. कलेक्टर हर्षिका सिंह ने स्थानीय मिट्टी के दिये, गुल्लक, धूप दानी खरीदी. इसके साथ ही ऑनलाइन खरीददारी न करने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए लोगों से अपील की. (mandla collector harshika singh diwali shopping) (vocal for local message given mandla collector)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST